हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महाराजगंज । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा की रहने वाली यशोदा गुप्ता ने अपने पति अनिल गुप्ता पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यशोदा का कहना है कि 22 सितंबर की रात करीब आठ बजे उनके पति ने दवा-इलाज के लिए रुपये मांगे। जब उन्होंने रुपये देने से इंकार किया, तो पति ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान पति ने उन्हें घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि यदि वह दोबारा घर लौटीं तो जान से मार देंगे। जान बचाकर यशोदा अपने मायके पहुंचीं।
इस मामले पर थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

