हाथरस सत्‍संग भगदड़ में 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत, मृतकों को 2-2 लाख का मुआवजा

उत्तर प्रदेश

सार
हाथरस भगदड़ हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शासन में है।


हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

लखनऊ/ हाथरस/ महराजगंज!: हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अभी तक 100 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल हैं । मृतकों की संख्‍या अभी और बढ़ सकती है। घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है। पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। सूचना के बाद घटना स्थल के लिए प्रशासनिक अधिकारी रवाना हुए हैं। यह सत्‍संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित हुआ था। साकार नारायण विश्‍व हरी भोले बाबा का यह सत्‍संग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रवचन खत्म करने बाद बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की वजह से भगदड़ मची।

हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शासन में है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के संवेदना प्रति व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश हैं।

हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी  गठित,अलीगढ़ के कमिश्नर करेंगे जांच

एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह द्वारा सबसे पहले दी गई जानकारी में बताया गया कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई है। पोस्‍टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्‍चे हैं और एक पुरुष है। हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।

एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी। अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने हाथरस में हुए हादसे को लेकर मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौके के लिए हुए रवाना हो गए हैं। मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी हाथरस के लिए रवाना किए गए हैं।

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, प्रवचन कार्यक्रम में मची भगदड़ में भक्तों की मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। प्रशासन की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। परमिशन से अधिक संख्या में भक्तों का सैलाव उमड़ने के कारण यहां अव्यवस्‍था हुई। प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई थी। पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *