हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत पू० मा० वि० महराजगंज की कक्षा 8 की छात्रा कु. प्रतिज्ञा सिंह ने शुक्रवार को एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) का दायित्व संभाला।
इस दौरान प्रतिज्ञा के समक्ष दिव्यांगजन, समाज कल्याण और ग्राम्य विकास से जुड़े कुल 7 प्रकरण प्रस्तुत हुए। एक दिन की सीडीओ ने सभी शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रा को सीडीओ कार्यालय के अधीन आने वाले विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं, आवास योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं के उद्देश्य और उनसे होने वाले सामाजिक बदलाव पर विस्तार से जानकारी दी।
सीडीओ की भूमिका निभाने के बाद छात्रा प्रतिज्ञा ने कहा—
“सीडीओ बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। सीडीओ सर का व्यवहार बेहद अच्छा था और उन्होंने मुझे उनकी कार्यप्रणाली के बारे में अच्छी तरह से अवगत कराया।”
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीडीओ जैसे प्रमुख पदों पर मनोनीत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है। जिला प्रशासन इसी सोच के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और यह पहल उसी श्रृंखला की एक कड़ी है।



