हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरालाला में स्थित एपीएम एकेडमी में 11 दिवसीय द कूल चैंप्स कैंप और भारतीय भाषा समर कैंप का समापन समारोह पूर्वक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर सीबीएसई के निर्देश पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखपुर महानगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अचिन्त्य लाहिड़ी थे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने समर कैंप के दौरान सीखी गई प्रतिभाओं का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया, जिसमें सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, शास्त्रीय नृत्य, योग और देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति शामिल थी। इसके अलावा, भारतीय भाषा समर कैंप के प्रतिभागी छात्राओं और छात्रों ने संस्कृत गीत और संस्कृत वार्तालाप का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्री अचिन्त्य लाहिड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एपीएम एकेडमी किसी भी शहरी विद्यालय से सुविधाओं के दृष्टिकोण से कमतर नहीं है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो कुछ भी उन्होंने समर कैंप के दौरान सीखा है, उसे वह और आगे ले जाने का कार्य करें।

विद्यालय के निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समुदाय को द कूल चैंप्स कैंप और भारतीय भाषा समर कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पूरे कैंप के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्वक भागीदारी की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम के गायन के साथ हुआ और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।

