हर्षोदय टाइम्स
महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजोड़ा खुर्द के खुटारे टोला निवासिनी नीलम पत्नी शैलेश पासवान (27 वर्ष) की गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे संदेहांस्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई मनोज पासवान ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है मृतका के दो बच्चे हैं जिनमें अर्पिता 3 वर्ष व बादल एक वर्ष का है ।भाई मनोज पासवान की तहरीर के अनुसार बहन नीलम की शादी वर्ष 2020 में स्थानीय क्षेत्र के रजोड़ा खुर्द के कुटारे टोला निवासी शैलेश पासवान के साथ हुआ था l शादी के बाद से ही दोनों में वाद विवाद होता रहता था गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे फोन से बहन से बात भी हुई थी फिर 1 घंटे बाद दूसरे द्वारा खबर मिली कि उनकी बहन के साथ यह घटना हो गई है। मौके पर जाकर देखा तो बहन मृत अवस्था में पड़ी हुई थी ।

जानकारी के मुताबिक मृतका के पति शैलेश स्थानीय नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है । गुरुवार शाम रोजना की तरह वह घर आया और किसी काम से गांव में चला गया और वापस घर आया तो देखा उसकी पत्नी छत के कुंडे से लटक रही है ।
इस मामले में थाना प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच चल रही है ।
