त्यौहारों व मिशन शक्ति 5.0 की समीक्षा, कमिश्नर व डीआईजी ने दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल धींगरा और डीआईजी गोरखपुर रेंज  एस. चिनप्पा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति 5.0 एवं आगामी त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा की।

कमिश्नर ने जिलाधिकारी से मिशन शक्ति के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली और संतोष जताया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों का प्रचार–प्रसार मीडिया के माध्यम से किया जाए तथा शासन से प्राप्त पैंफलेट का वितरण ग्राम एवं वार्ड स्तर तक कराया जाए। साथ ही महिलाओं से जुड़ी सफलता की कहानियों को प्रकाशित करने और कार्यक्रमों की तस्वीरें पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

त्यौहारों को लेकर उन्होंने सभी एसडीएम/सीओ को संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया और शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

डीआईजी  एस. चिनप्पा ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वाहनों से काली फिल्म हटवाने और महिला हेल्प सेंटर को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गापूजा, दशहरा और आगामी जुलूसों को सकुशल संपन्न कराने पर बल दिया।

इसके उपरांत कमिश्नर व डीआईजी ने कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं को मिशन शक्ति से संबंधित पैंफलेट वितरित किए और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की पहल से अवगत कराया। बाद में दोनों अधिकारियों ने सक्सेना चौक से बलिया हनुमानगढ़ी चौराहे तक फ्लैग मार्च किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी  अनुराज जैन, एएसपी सिद्दार्थ सहित सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *