प्रधान और पुत्र पर पंचायत सहायक ने लगाए गंभीर आरोप, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। मिठौरा ब्लॉक के एक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान और उनके पुत्र पर प्रताड़ना, छेड़खानी और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पिछले कई महीनों से उसे लगातार परेशान किया जा रहा है।

सहायक ने बताया कि करीब तीन माह पहले पंचायत भवन में प्रधान के पुत्र ने उससे छेड़खानी की थी। विरोध करने पर प्रधानपुत्र ने मोबाइल पर अपने पिता को कांफ्रेंस कॉल कराकर अपमानजनक भाषा में बातचीत कराई। इस घटना से आहत होकर सहायक ने निचलौल थाने में छेड़खानी और आपराधिक धमकी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद मामले को गंभीर मानते हुए प्रधान और उनके पुत्र के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल भी कर दिया।

आरोप है कि मुकदमे के बाद से महिला सहायक की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। प्रधान ने सचिवालय का कंप्यूटर व जरूरी दस्तावेज अपने घर उठा ले गए, जिससे पंचायत का कार्य ठप हो गया। वहीं सहायक का मानदेय भी पिछले पांच महीनों से रोक दिया गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रही पीड़िता का कहना है कि परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।

बुधवार को पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि कंप्यूटर लौटाने की मांग पर प्रधान और पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घटना फिलहाल ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सचिवालय का कामकाज प्रभावित होने से लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *