हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज (भिटौली)। डायट महराजगंज में आयोजित कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में परतावल ब्लॉक के यू.पी.एस. तरकुलवा तिवारी के शिक्षक ब्रजेंद्र पटेल ने जूनियर स्तर पर विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की।
उनकी इस सफलता से परतावल ब्लॉक का मान बढ़ा है। ए.आर.पी. टीम ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जान खान, स०अ० रिंकू व रीना, कमलेश तिवारी, जरीफ खान, प्रदीप पटेल, आजम खान, कृष्णा पटेल, राकेश तिवारी, आशीष मोदनवाल सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने बधाई दी।
लोगों ने कहा कि ब्रजेंद्र पटेल की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।