हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज: थाना क्षेत्र के मुडिला चौधरी निवासी अर्जुन गौंड ने अपने लड़के को विदेश भेजने के नाम पर तरकुलवा तिवारी निवासी एक एजेंट पर एक लाख अड़तीस हजार हड़पने का आरोप लगाया है। अर्जुन गौंड ने न्यायालय में दिए तहरीर में लिखा है कि एजेंट समीम ने उनसे कहा था कि वह विदेश भेजने का काम करता है और उनके लड़के को अच्छी वीजा पर विदेश भेज देगा। अर्जुन गौंड ने एजेंट के खाते में 78500 रुपये और 60000 रुपये नगद दिए। लेकिन एजेंट ने लड़के को विदेश नहीं भेजा और रुपये वापस नहीं किए।
अर्जुन गौंड ने एजेंट के खिलाफ थाने में शिकायत की, लेकिन जब वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया। जब वहां से भी न्याय नहीं मिला तो उन्होंने न्यायालय की शरण में गए। न्यायालय के आदेश पर आरोपी समीम पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
