हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
मिठौरा/महराजगंज- मंगलवार को जनपद के मिठौरा ब्लॉक परिसर में लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले धरने की तैयारी को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। यह बैठक जिलाध्यक्ष छाया भारती की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक का मुख्य एजेंडा 5 अक्टूबर को 2025 लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले धरने की तैयारी का था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मिल रहे 6000 रुपये मानदेय में काम करना मुश्किल है। बढ़ती महंगाई के कारण परिवार का भरण-पोषण करना बहुत कठिन हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जिले से बड़ी संख्या में धरने में पहुंचने की अपील की।
जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए धरने में एकजुट होकर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में मौजूद अन्य लोगों ने भी लखनऊ धरने को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी पर बल दिया। सभी ने अनुशासित तरीके से आंदोलन में शामिल होने का संकल्प लिया। इस दौरान निचलौल ब्लॉक संरक्षक परवेज आलम, मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष शीला, सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष आएशा बेगम आदि लोग उपस्थित रहे।


 
	 
						 
						