आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। नगर क्षेत्र में स्थित जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं की सुरक्षा को चुनौती देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा क्लास खत्म कर बाहर निकल रही थी कि उसी दौरान अमीरुद्दीन नामक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया और तेजाब से हमला करने की धमकी देकर मौके का माहौल दहशत भरा बना दिया। हंगामा सुनकर अन्य छात्र-छात्राएं एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्राचार्य ने तत्काल पुलिस को खबर दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी अमीरुद्दीन के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि छात्राओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी और आरोपी को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

