हर्षोदय टाइम्स/विशाल सिंह
खुशहालनगर/महराजगंज। मंगलवार 23 सितम्बर 2025 को विकासखंड घुघली के ग्राम हरखी में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों से अपील की कि फसल उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण रोकने के लिए पारंपरिक रासायनिक खाद की जगह नैनो उर्वरकों को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया से उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि होती है तथा टिकाऊ कृषि को बढ़ावा मिलता है।
इफको क्षेत्रीय प्रबंधक ने किसानों को नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर, जैव उर्वरक, डिकंपोजर और सागरिका के लाभ और प्रयोग विधियों की जानकारी दी।
सभा में अपर जिला सहकारिता अधिकारी रवि कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्र प्रबंधक विनोद कुमार मौर्य और एडीओ कोऑपरेटिव कमलेश शाही सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

