तेज रफ्तार कार की चपेट में आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल/महराजगंज। रविवार दोपहर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, करीब तीन बजे सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन समेत फरार हो गया।

मृतक की पहचान परसिया इंदरपुर निवासी ईशुफ़ पुत्र सरदार (उम्र 70 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ईशुफ़ रविवार को घर से भटहट बाजार के लिए निकले थे। गोधवल चौराहे स्थित एटीएम से पैसे निकालने के बाद जैसे ही वह सड़क पार करने लगे, तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रुमाला और बेटे जब्बार, गफ्फार व वकीला का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फरार कार चालक की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *