पहली बार गाँव पहुँचे तो पुष्प वर्षा और जयघोष से हुआ स्वागत
हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय
महराजगंज। परतावल विकासखंड के ग्राम सभा बसहिया खुर्द के वीर सपूत सगीर आलम भारतीय सेना के विशेष बल एनएसजी पैरा कमांडो बनने के बाद पहली बार रविवार को अपने गाँव पहुँचे। उनके आगमन पर गाँव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में उल्लास और गर्व का माहौल देखने को मिला।
ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
सगीर आलम ने कहा – “देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप सभी के आशीर्वाद से मैं हमेशा भारत माँ की सेवा के लिए समर्पित रहूँगा।”
उनकी उपलब्धि से युवाओं में देशभक्ति का जोश और सेना में जाने की प्रेरणा साफ झलक रही थी। भारी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता इस गौरवमयी क्षण के साक्षी बने।



 
	 
						 
						