एच0एम0पी0वी0 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग महराजगंज ने लोगों से सावधानी बरतने का किया अपील

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ अर्जुन चौधरी

महराजगंज/उत्तर प्रदेश- चीन से उत्पन्न हुए एच0एम0पी0 वी0 वायरस ने विश्वभर में चिंता बढ़ाई है, हालांकि भारत में इसके केवल चार केस दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि पास-पड़ोस में संक्रमण फैलने से बचाव के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। सरकार ने अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है जिससे तुरन्त चिकित्सा सहायता दी जा सके।

कोविड-19 महामारी से दुनियाभर में लंबा लॉकडाउन लगा रहा और लाखों लोगों की मौत भी हुई। लगभग 4 साल बाद इस महामारी से उबरने के बाद चैन की सांस ली ही थी कि अब एक और वायरस ने दुनियाभर में चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। बेंगलुरु के अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है। वायरस के मामले सामने आने के बाद महराजगंज में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने जनपद वासियों से अपील कीया है कि वे इस वायरस के प्रति सतर्क रहें, और बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतें। एच०एम०पी० एक तरह का वायरस है जो खांसी, जुकाम, गला खराब होने जैसी समस्याएं उत्पन्न करता है। सीएमओ डॉ श्री कांत शुक्ला ने कहा कि यह वायरस खासतौर पर सर्दियों और बसंत ऋतु में फैलता है। इसके संक्रमण के कारण लोग सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा महसूस करते हैं, लेकिन यह वायरस फेफड़ों तक पहुंचकर गंभीर बीमारी जैसे निमोनिया का कारण भी बन सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी भी प्रकार के जुकाम, खांसी या गले की खराश महसूस होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी सेहत का ख्याल रखें। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह भी दी गई है।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि एच०एम०पी० वायरस का संक्रमण अब तक महराजगंज जिले में नहीं पाया गया है, लेकिन सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस के संक्रमण को लेकर संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया है। जिससे किसी भी संभावित मामले का उपचार तुरंत किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *