सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- 20/09/2025, शनिवार को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ‘स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार’ अभियान सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ सिसवा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम से सम्बंधित प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन संजीव प्रसारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शकुन्तला जायसवाल पत्नी गिरजेश जायसवाल के द्वारा बताया गया की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। शनिवार को स्वास्थ्य कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० निहारिका सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० ब्यूटी पांडेय, आयुष डॉ० नंदनी सिंह, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० शुभ अंभोज, डॉ० जितेन्द्र पटेल, डॉ० राधेश्याम अग्रहरी, डॉ० राजकुमार मौर्या, आयुष डॉ० राजेश गुप्ता, डॉ० टेकेश्वरी खरवार आदि के द्वारा मरीजों को कैम्प में उपचार दिया गया।


स्वास्थ्य कैम्प में 453 मरीजों का उपचार, 14 एक्सरे, 134 आभा कार्ड, 145 पैथालॉजी जाँच, 9 लोगों के द्वारा रक्तदान, 11 महिला नसबंदी, 51 महिला ए०एन०सी०, 32 योग बिधि से लोगों को उपचारित किया गया है। आयुष्मान सभा में दिनांक 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में इन्हीं सब विषयों पर चर्चा हुआ।

इस कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ० ईश्वरचंद विद्या सागर, नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, सभासदगण के अलावा बीपीएम अविनाश सिंह, बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय, राजेश यादव, अभिषेक सिंह, आकाश निगम, शिवानंद उपाध्याय, अजित चौधरी, रमाकांत कन्नौजिया अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *