रोहिन नदी किनारे मगरमच्छ की दस्तक से दहशत, ग्रामीणों ने मांगी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले के पनियरा विकासखंड के औरहिया व हरखपुरा गांव के पकडपुरा क्षेत्र में रोहिन नदी के किनारे मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर मगरमच्छों की मौजूदगी की खबर से हड़कंप मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ अक्सर नदी से बाहर निकलकर खेतों और रास्तों तक आ जाते हैं। इससे खासकर मवेशी चराने वाले ग्रामीणों में डर बना हुआ है। गांव के निवासी धर्मेंद्र, मनोज कुमार और राकेश यादव ने बताया कि वे जब भैंसों को पानी पिलाने नदी की ओर ले जाते हैं, तो हर पल किसी हमले का खतरा महसूस होता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी मगरमच्छों द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे अब उनका डर और गहरा गया है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस खतरे से निजात दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर नहीं छोड़ा जाता, तब तक क्षेत्र में भय का माहौल बना रहेगा। प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द से जल्द वन विभाग या संबंधित एजेंसियों के सहयोग से मगरमच्छों की पकड़ सुनिश्चित करेगा, ताकि जनसुरक्षा बहाल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *