हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- जनपद के सिसवा ब्लॉक सभागार में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद ने किया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेशचंद्र कनौजिया ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि योग मानवता को भारत की देन है। योगाभ्यास से न सिर्फ शरीर स्वस्थ होता है बल्कि मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील की।
इस दौरान विजय चौधरी, मिथिलेश मिश्रा, राहुल, प्रदीप, जितेंद्र, कमल किशोर सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

