हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 05 अगस्त 2025, जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु ‘ द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण परियोजनाओं में भूमि पूजन के दौरान अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में लगभग 25 आधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पीएम सूर्यघर योजना के लाभ को देखते हुए आवेदन किया है। राज्यमंत्री ने बड़हरा महंथ में भगवान जगन्नाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की मिल रही शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी रोस्टरवार विद्युत कटौती को सुनिश्चित करें। साथ ही रोस्टर की सूचना पहले से आमजन को उपलब्ध कराएं।
राज्यमंत्री ने उर्वरक और कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के संदर्भ में अवशेष ई–केवाईसी को पूर्ण कराएं। इसके लिए बीडीओ के माध्यम से सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मा. मंत्री ने पर्यटन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पुरातात्विक महत्व के स्थलों पर स्थायी निर्माण के पूर्व विशेषज्ञ संस्थाओं से परामर्श के उपरांत ही कार्य कराएं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और संबंधित अधिकारियों द्वारा उसमें प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। साथ ही सदर ब्लॉक में निर्मित दुकानों को स्वयं सहायता समूहों को आवंटित करने के लिए कहा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं। साथ ही उनके क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित करें।
स्वच्छ भारत मिशन फेज ll की समीक्षा करते हुए मा. प्रभारी मंत्री ने शौचालयों का संचालन नियमित रूप से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करने का निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालयों पर प्रकाश और पानी की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। साथ ही व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग का काम भी समय से पूर्ण करें। उन्होंने जिला टास्क फोर्स के माध्यम से शौचालयों के आकस्मिक जांच हेतु भी निर्देशित किया।
स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने अवैध अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने आयुष्मान योजना के संदर्भ में सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत आच्छादित रोगों और उनके इलाज में सरकार के अंश को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों का आर्थिक शोषण न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार एंबुलेंस आवंटन का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ को प्रभावी तरीके से चलाने का निर्देश दिया। कहा कि अवैध विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और बिना मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद कराएं।
प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को वन क्षेत्र में निर्माणधीन मार्गों के निर्माण में तेजी लाने व दर्जनिया ताल के टिकट दर को कम करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में नवाचारों को प्रोत्साहित करें। जनपद के परिश्रमी और नए विचारों वाले उद्यमियों को आगे बढ़ाएं। कहा कि पर्यटन, कृषि, एमएसएमई जैसे विभागों में रोजगार की संभावना है और इनपर विशेष ध्यान दें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा की प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में जनपद की उल्लेखनीय भूमिका को सुनिश्चित करें, उन्होंने इसके लिए सभी विभागों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और अनुपालन पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ करें और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, डीएफओ निरंजन सुर्वे सहित जनप्रतिनिधिगण व सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।


