हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गाँव से लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री को 12 सितंबर 2025 को गाँव का अमीर खान बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजन बेटी को ढूँढने में नाकाम रहे और थक-हारकर थाने की शरण ली।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी अमीर खान उसकी बेटी को फोन और अन्य माध्यमों से लगातार फुसलाता रहा और योजनाबद्ध तरीके से उसे भगाकर ले गया। पीड़ित ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी भिटौली थाने को सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही युवती को बरामद कर दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।