हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेल जगत में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। 13 से 16 सितम्बर तक मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा नीलू पांडेय ने महाराजगंज की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक हासिल किया।
नीलू की इस उपलब्धि से विद्यालय, क्षेत्र और जिले का गौरव बढ़ा है। इसके अलावा विद्यालय की छात्राएँ आराध्या पटेल और नीतू यादव का भी जिला टीम में चयन हुआ, जिन्होंने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि संस्थान विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।


