महराजगंज जनपद अंतर्गत बाकी रेंज पनियरा के बेलासपुर बीट में आज दिन शनिवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। यह आग हरिराम बाबा के स्थान के पास नाला किनारे शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग़ और तेज धुआ को देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया , सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सबसे पहले आग को गांव और फसलों की तरफ बढ़ने से रोका। इस दौरान जंगल में लकड़ी बीनने गई महिलाएं भी आग बुझाने में वन कर्मियों की मदद करने लगीं। जिससे आग पर काबू पाया गया।
मालूम हो कि जिले से बुलाई गई फायर विभाग की टीम जंगल में रास्ता न होने के कारण वापस लौट गई। इसके बाद वन विभाग और स्थानीय महिलाओं की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया।
पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी पनियरा जगदंबा पाठक ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है ।
