परतावल सीएचसी पर ब्लड डोनेशन कैंप व स्वास्थ्य मेला आयोजित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय

महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में बृहस्पतिवार को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैंप और बृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलाया जाएगा। कैंप का शुभारंभ पनियरा विधानसभा क्षेत्र के  विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव होती है। महिलाओं और युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परतावल ब्लाक प्रमुख  आनंद शंकर वर्मा थे। इसके अलावा  बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीएचसी परतावल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में किशोर, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं की जांच पर विशेष जोर दिया गया। पोषण संबंधी जानकारी के साथ-साथ रक्त की कमी, टीबी और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग भी की गई। कुल 578 लोगों की जांच कर उनका ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। चिकित्सा टीम में डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. फुरकान, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, स्वास्थ्यकर्मी संजीव सिंह, अमित कुमार, मनीष श्रीवास्तव, रिपुंजय पांडे सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे।

ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 12 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल के साथ स्वास्थ्य कर्मी संजीव सिंह, चंद्रभूषण, एएनएम मिंटू और कंचन, गार्ड अनिकेत, तथा वालंटियर रविन्द्र त्रिपाठी, रामजतन चौहान, बृजेश सिंह, उदयभान, हिमांशु और डबलू शामिल रहे। रक्तदान करने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव और डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कैंप और स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि परतावल सीएचसी द्वारा किया गया यह प्रयास ग्रामीण अंचल के लिए अत्यंत सराहनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के शिविर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कैंप में पहुंचे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए इस आयोजन की सराहना की और इसे जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बताया। आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *