हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। थाना कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर मझौवां में अराजक तत्वों ने परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गए।
सूचना पर बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा। इसमें ई० शैलेश कुमार भारती (पूर्व मंडल प्रभारी/विधानसभा संयोजक पनियरा), मानवेन्द्र निषाद (विधानसभा प्रभारी सिसवां), शिवेंद्र कुमार गौतम, संदीप गौतम, संजय गौतम, मुबारक अली (विधानसभा उपाध्यक्ष सिसवां), सेक्टर अध्यक्ष, बूथ स्तर के कार्यकर्ता, ग्राम प्रधानपति पुजारी यादव, जानकी जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने शासन-प्रशासन से कड़ी मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा बाबा साहेब की नई प्रतिमा तत्काल प्रभाव से स्थापित की जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

