ग्रामीणों ने पर्व की तरह मनाया जन्मदिन , बच्चों में बाँटी गई मिठाइयाँ
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत तरकुलवा तिवारी स्थित एएनएम सेंटर बुधवार को उल्लास और उत्साह से गूंज उठा। अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। ग्रामीणों ने इसे एक पर्व की तरह मनाया और उनके दीर्घायु व निरंतर राष्ट्रसेवा की कामना की।
ग्राम प्रधान श्रीमती शबनम खातून ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुँच रहा है।”
कार्यक्रम में सीएसओ अनुषा श्रीवास्तव, एएनएम अपूर्वा सिद्दीकी, आशा कार्यकर्ती अनिता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राजकुमार, अमीरून निशा, अनुराधा देवी व रीता श्रीवास्तव मौजूद रहीं। वहीं स्थानीय युवा आज़म खान, आशीष मोदनवाल, राहुल सहित कई गणमान्य लोगों ने भी सक्रिय योगदान दिया।
इस मौके पर बच्चों में मिठाइयाँ वितरित की गईं और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री की योजनाओं व उपलब्धियों को याद करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। पूरा माहौल “भारत माता की जय” और “मोदी जी जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

