GD नेशनल स्कूल में “स्कूल टॉपर एवं क्लास टॉपर्स” को मेडल- प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा धनहा नायक में स्थित GD नेशनल स्कूल में आज दिन मंगलवार को आयोजित PTM एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यकम में विद्यालय में टॉप किए व स्व कक्षाओं में टॉप किए मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं PTM में आए बच्चों के अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 5वीं की छात्रा मनीषा गुप्ता पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही 96.62% से, द्वितीय स्थान पर UKG की छात्रा जागृति साहनी 94.1% से, प्लेवे के छात्र रूद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहें।

वहीं प्रत्येक कक्षाओं में क्लास टॉपर्स को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें साक्षी सिंह, मोहिनी गुप्ता, अर्चना सिंह, जीव्यांश, दर्पण सिंह रहीं।


इस दौरान प्रबंधक चंदन गुप्ता, प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी, रागिनी गुप्ता, विपिन, हेमंत, जितेंद्र आदि अध्यापक अध्यापिका गण रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *