विदेश में दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

बेहतर भविष्य की तलाश में गया युवक सऊदी अरब में जिंदगी की जंग हार गया

हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय

महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के तरकुलवां तिवारी गांव का एक युवक सऊदी अरब में हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से मौत के आगोश में समा गया। मृतक करीब दो साल पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश गया था जहां वह हाउस ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था।

मृतक के परिजनों को जैसे ही विदेश से उसकी मृत्यु की खबर मिली, परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की मां और पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, जबकि उसके बच्चे अपने पिता की एक झलक पाने के लिए बिलख रहे थे। परिवार के विलाप की आवाजें सुनकर आसपास के लोग भी घर पहुंच गए और हर कोई इस दुःखद घटना से स्तब्ध था।

मृतक गांव को तंगहाली और आर्थिक तंगी से तंग आकर विदेश गया था, ताकि अपने परिवार की स्थिति सुधार सके। वह कड़ी मेहनत कर अपने घरवालों को आर्थिक रूप से संबल देने की कोशिश कर रहा या लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। युवक की असमय मौत ने उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया और परिवार को अंधकार में धकेल दिया।

गांव में शोक की लहर, प्रशासन से मदद की गुहार युवक की अचानक मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई उसके परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि शव की जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था कराई जाए।

विदेश में मृत्यु पर कानूनी प्रक्रिया जटिल, शव वापसी में लग सकता है समय

मृतक का शव सऊदी अरब में है, जहां से उसे भारत लाने के लिए कई तरह की कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। ऐसे मामलों में शव को स्वदेश लाने में काफी समय लग सकता है। परिवार के लोगों ने सरकार और प्रशासन से मदद की अपील की है, ताकि शव जल्द से जल्द भारत आ सके और उसका अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान से किया जा सके गांव के कुछ सामाजिक संगठनों और प्रवासी भारतीय संगठनों ने सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द शव को भारत वापस लाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही, परिवार की आर्थिक सहायता देने की भी मांग उठ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *