हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महाराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक में स्थित जी० डी० नेशनल स्कूल में शनिवार को हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन, कविता एवं भाषण प्रस्तुत कर समां बाँधा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक चन्दन गुप्ता ने हिन्दी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मातृभाषा के सम्मान और इसके संवर्धन के लिए प्रेरित किया। अकादमिक निदेशक ए० के० सर ने हिन्दी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, इस पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिपाठी ने हिन्दी कवियों की रचनाओं का विवेचन करते हुए हिन्दी साहित्य की समृद्ध परंपरा पर प्रकाश डाला।

समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे और कार्यक्रम की सराहना की।