हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
खुटहा बाजार/महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार निवासी दुकानदार आलोक कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उन पर हमला कर 50 हजार रुपये, दुकान की चाबी और बाइक की चाबी लूट ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
आलोक गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर 50 हजार रुपये लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक स्कूल के पास बाइक सवार लोगों ने पीछे से हमला कर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह खेत में गिर पड़े। मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और हमलावर उनके बैग से नकदी व चाबियां लेकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा विवाद सामने आया है। आलोक गुप्ता और कुछ लोगों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई थी। पुलिस उसी आधार पर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि लूट का आरोप फिलहाल संदिग्ध है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।