हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज (भिटौली): थाना क्षेत्र के अगया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक सुनसान पड़े घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, अगया निवासी ज्ञानसती देवी रिश्तेदारी में गई हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ डाला और घर के भीतर प्रवेश कर गया। चोरों ने घर में रखे बॉक्स को तोड़कर 25 हज़ार रुपये नगद तथा लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए।
सुबह जब पड़ोसियों ने टूटा हुआ ताला देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और गृहस्वामिनी को भी बुला लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के नेतृत्व में मौके पर पहुँची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। विशेषज्ञ टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरों तक जल्द पहुँचा जा सके।
पीड़िता ज्ञानसती देवी ने बताया कि उनके घर से नगदी और लाखों कीमती गहने चोरी हुए हैं। इस घटना से गांव में दहशत और लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त होते ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।