ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने विभिन्न चिट फण्ड कम्पनियों में फंसे रकम के भुगतान के लिये जिला मुख्यालय पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- दिनांक 09/04/2025 दिन बुधवार को   जिला इकाई के नेतृत्व में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के निवेशकों ने विभिन्न चिट फण्ड कम्पनियों में फंसे रकम के भुगतान के लिये जिला मुख्यालय पर धरना दिया।

महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंप कर शीघ्र भुगतान की मांग किया। साथ ही चेताया कि यदि सरकार ने 30 अप्रैल 2025 तक सभी तहसीलों में भुगतान शिविर लगाकर ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं किया गया तो उल्लंघन करने वाले राज्य को अपराधी घोषित करते हुये उसका विरोध करेंगे और इस्तीफे की मांग करते हुये आगामी 1 मई से संसद भवन नई दिल्ली का घेराव करेंगे।
इस मौके पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार जिला इकाई महराजगंज के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा कि पूरे भारत में पोंजी स्कीम्स जमा योजनायें चला रही करीब तीन लाख कम्पनीज, सोसाइटीज, निधि, पर्ल, स्वयं सहायता समूह, एनवीएफ्सी इत्यादि को केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों ने बंद कर दिया है और संसद ने सर्वसम्मति से बड्स एक्ट 2019 बनाकर इनके पीड़ितों के जमाधन को दो से तीन गुणा भुगतान की जिम्मेदारी सरकार को दी है। लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और विभिन्न कानूनों के पश्चात् भी सेबी, परिसमापक, उपभोक्ता मंच व अन्य प्रवर्तन एजेंसीज ठगी पीड़ितों का भुगतान करने में विफल रहीं तो संसद ने भारतीय रिजर्व बैंक व अन्य संस्थानों की संस्तुति पर ठगी पीड़ितों को भुगतान की गारंटी का अधिकार देने के लिये बड्स एक्ट 2019 बनाकर देश भर में लागू किया था।

मण्डल व जिलों में सरकार ने भुगतान आवेदन के लिये भुगतान पटल, विंडोज ओपन किये थे और सक्षम अधिकारी एवं सहायक अधिकारी पीड़ितों के आवेदन ले रहे थे। कुछ दिन बाद पीड़ितों के भुगतान के लिये सरकार द्वारा स्थापित बड्‌स एक्ट 2019 के भुगतान पटल बंद कर दिये गये।
जिस कारण करोड़ों पीड़ित अपने क्लेम/शिकायत दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। महराजगंज मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जमाकर्ता/निवेशक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *