मनोज कुमार त्रिपाठी
नौतनवां/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के जनमत की तरफ देखा जाए तो पूर्व में हुए चुनावों में उनकी काफी अच्छी छवि दिखाई दी है,वर्तमान में भी श्री सिंह किसान यूनियन के बैनर तले यदि मैदान में उतरे तो वह आशा करते हैं कि उन्हें पहले की तरह भरपूर जन समर्थन मिलेगा।
अपने तत्कालीन बयान में उन्होंने कहा कि हम रहें या न रहें लोग हमें जरूर याद करें कि एक ऐसा नेता था जिसने किसानों को जगाने का काम किया था। इसी विचार धारा और संकल्प के साथ हम चुनावी रण में उतरेंगे।
जगजाहिर है की कुंवर अखिलेश सिंह सपा के कद्दावर नेता रह चुके हैं लेकिन हाल ही में इनको समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है,जबकि इस संबंध में हुई वार्ता में उन्होंने बताया की मैं सपा का सदस्य शुरुआती दौर से लेकर अबतक कभी था ही नहीं,बल्कि फर्जी तौर पर मेरे नाम पर सदस्यता शुल्क के नाम पर बिल काट दिया गया जिसे मैंने भरा भी नहीं। बीते दिनों किसान यूनियन के कोर कमेटी के मीटिंग के दौरान कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि हम इस दुनिया में न रहे तो भी लोग हमें याद करें की कोई ऐसा नेता था जिसने किसानों की हित में और किसानों को जगाने का काम किया।
बताते चलें की कुंवर अखिलेश सिंह भाजपा के कद्दावर नेता व महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 6 बार के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के सामने 2024 के लोकसभा चुनाव में मैदान में रहेंगे और 14 मई को पर्चा भी दाखिल करेंगे। पर ध्यान देने वाली बात यह है की चुनावी रण में मोदी मैजिक काम करेगा या फिर पूर्व में इनको मिला हुआ जन समर्थन!