हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
(भिटौली) महराजगंज। जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 37 के ग्रामीणों की जर्जर सड़कों की समस्या अब सरकार के दरवाजे तक पहुँच गई है। जिला पंचायत सदस्य आयशा खातून के प्रतिनिधि ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को क्षेत्र की सड़कों के निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा है।
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कें या तो पूरी तरह जर्जर हैं या अधूरी पड़ी हैं। इनमें ग्राम जमुनिया से बरियारपुर बाजार तक, ग्राम छपिया से लक्ष्मीपुर भरगावा तक, ग्राम कमहरिया से लक्ष्मीपुर भरगावा तक, ग्राम पकड़ी दीक्षित से अहिरौली खुर्द तक, ग्राम परसा खुर्द में रोड से श्मशान घाट तक और ग्राम परसा खुर्द से कल्यान चक चिरागी मौजा तक की सड़कें शामिल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इन सड़कों के निर्माण पर सकारात्मक निर्णय लेगी।