संवाददाता हरिप्रकाश पांडे
आनंद नगर/ महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : लॉर्ड कृष्णा पोस्ट ग्रेजुएट कलेज व लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज एवं मॉडर्न एकेडमी में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ समाजसेवी नेता पीजी कॉलेज के प्रबंधक कमलेश पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया ।
ध्वजारोहण के पश्चात भारत माता की जय हो ब वंदे मातरम के नारे से पूरा कैंपस गूंज उठा , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक कमलेश पांडे ने कहा कि अपने देश की वीर सपूतों ने अपने प्राणों के बलिदान देकर देश को आजाद करने का कार्य किए हैं आज उनके याद में हम सभी लोग स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाते हैं। भाजपा की समाजसेवी महिला विजय लक्ष्मी पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कठिन परिश्रम करके वीर सपूतों ने देश को आजाद किया । आज हम लोग उस आजादी की खुशी में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए गौरवान्वित हो रहे हैं ।
उक्त अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रबंधक कमलेश पांडे द्वारा एवं समाजसेवी महिला विजयलक्ष्मी पांडे द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ राम सिंह, मुख्य नियंता रत्नेश पांडे ,वरिष्ठ लिपिक योगेंद्र ,प्रताप सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार यादव, विजय मिश्रा, दीपक कुमार के साथ-साथ पीजी कॉलेज के समस्त छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं अभिभावक बंधु उपस्थित रहे।