हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल / महाराजगंज। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में मरीजों को बेहतर और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने इमरजेंसी कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाओं के भंडारण और वितरण व्यवस्था के साथ-साथ महिला विंग की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद भर्ती मरीजों से संवाद कर उपचार, दवाओं और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।
ठंड के मौसम को देखते हुए सीएमओ ने मरीजों के लिए कंबल समेत आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और किसी भी मरीज को असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

