हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र के बासपार नूतन निवासी गौरव शुक्ला पुत्र स्व. विनोद शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर गाँव के ही निवासी गौरी सिंह पुत्र रंगी सिंह पर जानलेवा हमला करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे गौरी सिंह ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए दबोच लिया और गर्दन दबाकर जान से मारने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
गौरव शुक्ला का कहना है कि करीब दो वर्ष पूर्व उन्होंने गाँव के ही लेखपाल के साथ मुंशी का काम करने वाले गौरी सिंह को अपनी पैतृक जमीन की वरासत कराने के लिए ₹2400/- दिए थे। लेकिन वर्षों बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। गुरुवार को जब गौरव ने राशन की दुकान पर आरोपी से पैसे की वापसी मांगी, तो वह भड़क उठा और मारपीट पर उतर आया।
हमले में गौरव शुक्ला का गला मरोड़ा गया और चेहरे पर वार किया गया, जिससे उनकी नाक से खून बह निकला और वे कई बार बेहोश हो गए। गौरव अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी बूढ़ी मां के साथ गाँव में रहते हैं। और अपनी आजीविका के लिए अपनी पैतृक जमीन पर खेती बारी करते है ,घटना के बाद संवाददाता से बातचीत में गौरव ने भावुक होकर कहा – “वे उम्र में बड़े हैं, मैं कैसे उन पर हाथ उठाता।”
पीड़ित ने थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।