हर्षोदय टाइम्स छोटेलाल पाण्डेय
महराजगंज , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में महराजगंज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि हमारे देश के चारों ओर की सीमाएं अगर असुरक्षित थीं तो वो कांग्रेस की ही देन थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अतीत की गलती कांग्रेस के शहजादे और उनके पांचवीं पीढ़ी के परदादा नेहरू की गलती की वजह से 1 लाख एकड़ से अधिक जमीन चीन के पास है। जिसकी वजह से लंबे समय तक यह कलंक हमारे माथे पर रहा। उन्होंने कहा कि अब बाजार में विकास दिखता है और गुंडे जेल में दिखते हैं।
बुधवार को डा मोहन यादव भाजपा के लोक सभा प्रत्यशी व केंद्रीय बित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पक्ष में बरगदवा के मुन्नर प्रसाद इन्टर कालेज के परिसर में जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे
उन्हों ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था । लेकिन कांग्रेस को नही पता है कि प्रभु श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ था। उन्हों ने कहा कि प्रभु श्रीराम अयोध्या में नही मुस्कुरायेंगे तो कहा मुस्कुरायेंगे । किस तरह राम की नगरी जगमगा रही है आप सभी साथी अयोध्या धाम जाकर एक बार जरूर दर्शन करें । उन्हों ने कहा कि कोरोना बैक्सीन को मोदी बैक्सीन कह कर विपक्षियो ने तंज कसा था पाठ्यक्रमों के एजेंडे को 3 बदलाव किए गए। जो काम अग्रेज नही कर पाए उसे कांग्रेस कर रही है ।
जनसभा में उमड़ी जनता की भीड़ को देख गदगद सीएम डॉ मोहन यादव ने सांसद पंकज चौधरी के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा चारो तरफ कमल खिल रहा है। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भी इनके बहकावे में जनता आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी की सरकार बनने जा रही है। सभा को भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी, ऋषि त्रिपाठी ने भी सभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पनियरा बिधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सिसवा बिधायक प्रेमसागर पटेल बजरंग बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, अरुण शुक्ल सहित भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।