हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। लक्ष्मीपुर टेढ़ीघाट वन विभाग के डाक बंगले से लगभग 400 मीटर दूर झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि यह शव नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव के लापता किशोर अंश उर्फ प्रिंस का हो सकता है।
परिजनों ने शव पर मिले अंडरवियर से पहचान का दावा किया है, लेकिन शव से सिर और पैर गायब होने के कारण रहस्य और गहराता जा रहा है। गांव में तरह-तरह की चर्चाओं और संदेह का दौर जारी है।
सीओ नौतनवां अंकुर गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बरामद शव लापता अंश का है या नहीं।