नेपाल से फरार कैदी भारत में दबोचे गए

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सोनौली बॉर्डर पर पुलिस-SSB की संयुक्त कार्रवाई, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई चौकसी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज। नेपाल में चल रहे GenZ आंदोलन के बीच जेलों से कैदियों के फरार होने की घटनाओं ने भारत-नेपाल सीमा पर खतरे की घंटी बजा दी है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह नेपाल से भागे चार कैदियों को सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

सीमा पर अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज

नेपाल में बिगड़े हालात के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था चरमराने से दर्जनों कैदियों के भागने की आशंका है। भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर थीं। चार कैदियों की गिरफ्तारी के बाद बॉर्डर पर चेकिंग और सर्च अभियान और भी कड़ा कर दिया गया है। पकड़े गए सभी कैदी भारतीय मूल के हैं। इनमें से दो कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत और दो एक्सीडेंट के मामले में जेल की सजा काट रहे थे।

भारत में पनाह नहीं मिलेगी

स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नेपाल से भागकर आने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर भारत में शरण नहीं मिलेगी। पकड़े जाने पर उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत नेपाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

पूछताछ जारी

गिरफ्तार कैदियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि उनके फरारी की कहानी और भारत में प्रवेश के पीछे की मंशा का खुलासा हो सके। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि नेपाल की अस्थिर स्थिति का फायदा उठाकर अपराधी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *