हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा/महाराजगंज- जिले के थाना क्षेत्र पनियरा के ग्राम पंचायत रामपुर के रानी टोला में एक दुकान पर सामान खरीदने आए कुछ लोगों ने पैसा मांगने पर महिला दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला को बचाने आए परिजनों को भी मारपीट का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रानी टोला निवासी बद्री ने पनियरा थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके भाई की दुकान गांव में ही है। घटना उस समय हुई जब कुछ युवक दुकान पर सामान खरीदने आए। जब उनसे सामान का पैसा मांगा गया तो वे बहस करने लगे। बहस बढ़ती गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बद्री ने बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। वहां पहले से ही माहौल तनावपूर्ण था और धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी। इसी बीच उन युवकों के परिजन भी दुकान पर पहुंच गए और महिला दुकानदार सरोज जो बद्री के भाई की पत्नी है, पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने न सिर्फ सरोज की पिटाई की बल्कि बद्री को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखी फोटोकॉपी मशीन भी उठा ले गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बद्री की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में है और न्याय की आस लगाए बैठा है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
