महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा कुसम्हा के ग्राम प्रधान ने श्यामदेउरवां थाने में तहरीर देकर अपने ही ग्राम सभा के गगन राजभर व मारकंडे राजभर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से अपने जानमाल के सुरक्षा की मांग किया है।
श्यामदेउरवां थाने पर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए प्रधान ने बताया कि 16 मार्च शाम 5:30 बजे के करीब अपने ग्राम सभा के पोखरे की सीढ़ी का निर्माण कार्य कर रहे थे तभी मेरे गांव का गगन राजभर व मारकंडे राजभर ने मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए कहा कि तुम पासी जाति के हो और पोखरे में सीधी बनवा रहे हो। हम प्रार्थी के गांव के लालमन पासवान, दरोगा तथा गांव के तमाम लोगों की उपस्थिति में सबके सामने सीढ़ी निर्माण कार्य को तोड़ने और फोड़ने लगा ।
प्रार्थी द्वारा जब उसे इस कार्य से रोका गया तो उक्त दोनों पिता पुत्र ने मिलकर जान से मारने की धमकी दिया। जिसके डर से मैं अपने घर चला गया। यह दोनों कभी भी मेरी हत्या करा सकते हैं। श्यामदेउरवा पुलिस ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का कहना कि तहरीर के आधार पर बी.एन.एस की धारा 351(2), 352, 324(2), नृशंसता 3(1) (द) निवारण, नृशंसता 3(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
