हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बसवार मोड़ पर सेमरा–चंद्रौली नहर पुल के पास रविवार देर रात पुलिस और वांछित गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी देखते ही तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।
मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष श्यामदेउरवां अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्रा, स्वाट प्रभारी अखिलेश सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


 
	 
						 
						