हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
परिवार के अनुसार घटना 2 सितंबर की है। उस दिन युवती के पिता रोजगार के सिलसिले में बाहर थे और मां घर पर बच्चों के साथ मौजूद थीं। दोपहर करीब 1 बजे युवती पड़ोस जाने की बात कहकर निकली थी और बोली थी कि आधे घंटे में लौट आएगी।
इसी बीच मां नींद में चली गईं। जब उनकी आंख खुली तो बेटी घर पर नहीं थी। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला। शाम को पिता घर लौटे तो जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक युवती को अपने साथ ले गया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी युवक रोहित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


 
	 
						 
						