हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवां/महराजगंज- जनपद अंतर्गत नौतनवां कस्बे की चर्चित एजेंसी बजाज ऑटो ट्रेडर्स एक बार फिर विवादों के घेरे में है। ग्राहकों से मनमानी वसूली और अभद्र व्यवहार को लेकर पहले भी सुर्खियों में रही यह एजेंसी अब एक नए आरोप का सामना कर रही है।
नौतनवां क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी तारकेश्वर जायसवाल ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बाइक के क्लच प्लेट (बैच नंबर DH101860) जिसकी एमआरपी ₹1441 थी, उसके बदले उनसे ₹1485 वसूले गए। आपत्ति जताने पर एजेंसी के कर्मचारियों ने धमकी भरे लहजे में कहा— “रेट यही है, जो करना है करो, जहां जाना है जाओ।”
पीड़ित ने इस मामले को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन डेस्क पर शिकायत दर्ज की है और उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल कर नोटिस भेजने की भी तैयारी की है। उनका आरोप है कि एजेंसी लंबे समय से ग्राहकों के साथ मनमानी कर रही है और विरोध करने वालों को अपमानित करती है।
पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कई बार विवादों में फंस चुकी यह एजेंसी अब एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। स्थानीय उपभोक्ता संगठन ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

