हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्कर हमेशा तस्करी के फिराक में रहते हैं जिससे राजस्व की हानि होती है जबकि इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने के लिए बॉर्डर पर अभियान चला कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
ऐसा ही एक मामला नौतनवां में उजागर हुआ है जहां सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की कब्रिस्तान के पास 21 बंडल अवैध तस्करी का सामान छिपा कर रखा गया है सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर माल को बरामद किया गया।
बरामद माल के साथ एक मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। बरामद सामान की कीमत लाखों में बताई गई है।