नौतनवां: 5 वर्षीय मासूम की तलाश तेज, वन क्षेत्र में चला सर्च अभियान

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज। नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी मुसहर टोला से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए 5 वर्षीय मासूम की तलाश तेज कर दी गई है। बच्चे के गुमशुदा होने के बाद से ही पुलिस और ग्रामीण लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को आसपास के घने वन क्षेत्रों में गहन सर्च अभियान चलाया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने खेतों, झाड़ियों और संदिग्ध स्थानों को खंगाला। अधिकारियों का कहना है कि मासूम की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना से पूरे गांव में चिंता का माहौल है। परिजन मासूम की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *