हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली निवासी ज्योति गुप्ता को 3 मई की रात 10 बजे उसके पति महेश गुप्ता ने लाठी डण्डे और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दिया उसके बाद उसने घर मे रखे चाकू से पत्नी के पेट मे घोपना चाहा लेकिन इसी बीच पत्नी ने बचाव में हाथ बीच मे ला दिया जिससे चाकू हाथ मे लग गया।
इस मामले में महिला का कहना है कि उसकी तहरीर को थाने में बदल दिया। गया है तथा चाकू मारने वाली बात को छुपाकर दूसरी तहरीर ले लिया गया है।पुलिस के इस कार्य प्रणाली के मैं काफी उदासीन हूं।महिला ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।
