हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर सोमवार की सुबह बाइक चोरी की घटना ने लोगों को दहला दिया। ग्रामसभा पिपरिया निवासी गोविंद विश्वकर्मा की हीरो स्प्लेंडर बाइक गोरखपुर रोड स्थित मद्धेशिया होटल के पास से चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार, गोविंद ने रोज की तरह अपनी बाइक घर के दरवाजे पर खड़ी की थी। सुबह करीब 7:30 बजे दो युवक एक बाइक से आए और मौके का मुआयना करने के बाद उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित गोविंद विश्वकर्मा ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस फुटेज खंगालते हुए जांच में जुटी है।
