लव जिहाद की शिकार युवती को हिन्दूवादी संगठनों ने अलीगढ़ में बचाया, किया पुलिस को सुपुर्द

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

  • कुशीनगर से हिंदू लड़की को बुर्का पहनाकर धर्मपरिवर्तन कराने देवबंद ले जा रहा था रिहान
  • लव जिहाद के शक में लोगों ने घेरकर हिन्दू लड़की को किया बरामद

अजय कुमार पाठक, कुशीनगर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से लव जेहाद में फंसाकर अपने रिश्तेदार के घर में छुपाई गई हिन्दू लड़की को अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पकड़े जाने का मामला तब उजागर हो गया जब ‘लव जिहाद’ का मामला जान हिन्दू संगठन सक्रिय होकर लव जेहादी मोहम्मद रिहान को दबोच लिए। गौरतलब हो कि देवबंद में लव जेहाद के लिए प्रशिक्षित लव जेहादी मोहम्मद रिहान नामक एक मुस्लिम युवक कुशीनगर में गांव गांव घूमकर फुल्की बेचता था वही उसने एक नाबालिग हिंदू लड़की को देखकर अपने जाल में फंसाया और बुर्का पहनाकर बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। आरोपी देवबंदी लव जेहाद प्रशिक्षित मोहम्मद रिहान ने नाबालिग लकड़ी को बुर्का भी पहना दिया, जिससे कोई उसे पहचान न सके।

दोनों इलाके में घूम रहे थे और शहर से बाहर देवबंद जाने की फिराक में थे, लेकिन आस-पास के हिन्दूवादी संगठन के लोगों को उनके ऊपर शक हुआ तो लोगों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी, जिससे सारी सच्चाई सामने आ गई। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई।

बोला झूठ, बताया एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं दोनों

कस्बे के लोगों ने जब दोनों को रोककर पूछताछ की तो आरोपी की पहचान मोहम्मद रिहान के रूप में हुई। कड़ाई से हुए पूछताछ में उसने बताया कि वह कुशीनगर के ही एक कॉलेज में लड़की का पीछा करने के लिए नामांकन भी करवा लिया है। जहां उसने हिन्दू नाम से फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर इस लड़की को फंसाने के लिए रोज कालेज जाने के नाम पर पीछा करता था। बताया जा रहा है कि यह किशोरी भी इसी कॉलेज में पढ़ती है और दोनों वही पहले कॉलेज और बाद में फुल्की वाला की वजह से ही एक-दूसरे को जानते हैं।

शक होने पर बुलाई पुलिस

आरोपी लव जेहादी मोहम्मद रिहान ने नाबालिग हिन्दू युवती के सामने खुद को मुस्लिम युवतियों की तरह बुर्का पहन कर अपनी पहचान छिपाने को कह रखा था। लोगों के पूछने पर खुद को किशोरी को अपना रिश्तेदार बता रहा था, लेकिन लोगों को उसकी बातों पर शक हो गया, तो उन्होंने किशोरी से पूछताछ की। इसके बाद किशोरी घबरा गई और जिला कुशीनगर के अलावा कुछ बोल नहीं पाई। संदेह होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने तत्काल अलीगढ़ पुलिस मौके पर बुलाकर किशोरी को पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *