हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- कोठीभार थाने में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 7-8 युवकों ने अचानक थाना परिसर में घुस आए और चल रही मीटिंग को बाधित कर दिया। थाने में यह बैठक आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर हो रही थी, जिसमें प्रशासनिक और स्थानीय संभ्रांत लोग मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, युवकों ने धर्मपरिवर्तन का केस दर्ज करने का दबाव बनाया और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को कुर्सियों से हटाने की कोशिश तक की गई। पुलिस ने जब हंगामे पर रोक लगाने की कोशिश की, तो धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में विवेक श्रीवास्तव, चंदन दुबे और राहुल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, कुंदन और रामसुमझ को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।
बताया जा रहा है कि इसी दिन थाना क्षेत्र के ग्राम बीसोखोर में चंदा मांगने को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी मिलने पर थाने में बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन हंगामे के चलते न सिर्फ सरकारी कार्य प्रभावित हुआ बल्कि आम जनसुनवाई पर भी असर पड़ा।
फिलहाल पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है और मामले की जांच जारी है।

